बॉलीवुड के दिग्गज कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की शादी को आज 45 साल हो गए हैं. दोनों आज अपनी 45वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. 45वीं शादी की सालगिरह पर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने उन्हें एक पोस्ट में बेहद ही शानदार फोटो शेयर कर बधाई दी है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
क्ट्रेस ने भावुक नोट लिखकर माता-पिता को दी बधाई
बता हें कि ईशा देओल (Esha Deol) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की दो फोटो शेयर कर 45वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी है. फोटो शेयर कर ईशा देओल (Esha Deol) ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ”हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा और पापा. आप मेरी दुनिया हैं. आपसे प्यार करती हूं.” ईशा देओल (Esha Deol) के इस पोस्ट में फैंस ने भी जमकर कमेंट्स किया है.
ईशा देओल (Esha Deol) के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़ों को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं’, एक और फैन ने लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक हो हमारे मिस्टर और मिसेज देओल,आप दोनों को ढेर सारा प्यार और खुशियां, आप दोनों को जीवन भर साथ रहने की शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार’.
साल 1980 में हुई थी हेमा और धर्मेंद्र की शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी साल 1980 में हुई थी. ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी और तमिल रीति-रिवाज से शादी हुई थी. उस समय धर्मेंद्र की उम्र 45 साल थी और वो पहले से शादीशुदा थे. पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी किया था.