Devoleena Bhattacharjee और Shahnawaz Sheikh ने कराया जॉय का अन्नप्राशन, कपल ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने मंगलवार को पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों के साथ अपने बेटे के अन्नप्राशन करवा दिया है. बेटे जॉय के अन्नप्राशन समारोह से एक्ट्रेस और उनके पति शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किया है. फोटो में बेटे के साथ दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

‘गोपी बहू’ ने दिखाई अपने बेटे की झलक

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) ने बेटे के अन्नप्राशन संस्कार की फोटो शेयर करते हुए पहली बार बेटे जॉय की झलक दिखाया है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया, जॉय ने पहली बार अन्न (चावल) का स्वाद चखा. मां अन्नपूर्णा उन्हें स्वास्थ्य, बुद्धि और समृद्धि से भरा जीवन प्रदान करें. यह एक खूबसूरत मील का पत्थर था, जीवन भर के लिए यादगार.”

सामने आए फोटो में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) ने बेटे जॉय को पारंपरिक बंगाली धोती और कुर्ता पहना रखा है. वहीं, देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने साड़ी और शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) ने कुर्ता-पजामा पहन रखा है. जॉय के अन्नप्राशन समारोह में केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. साथ ही “साथ निभाना साथिया” के को-स्टार विशाल सिंह भी एक्ट्रेस के घर पर नजर आए हैं.

2024 में हुआ बेटे का जन्म

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने दिसंबर 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से लोनावला में कोर्ट मैरिज किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे जॉय को जन्म दिया. उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट कर यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *