विकास खण्ड स्तरीय नि:शुल्क प्रथम चरण का आयुर्वेदिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजन सम्पन्न

कुम्हारी l वार्ड क्रमांक 5 प्रभात चौक स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के सौजन्य से विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने गायत्री माता की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष के रवि कुमार पार्षद ओम नारायण वर्मा महेश सोनकर गायत्री मंदिर परिसर अध्यक्ष बीके यदु आरएन राम ने भी माल्यार्पण तथा पूजन किया l
इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अमित द्विवेदी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग, आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में पदस्थ चिकित्सक रवि सिदार ने उपस्थित होकर मरीजों की बीमारियों से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु सलाह परामर्श एवं आयुर्वेदिक औषधि भी प्रदान किया उनके साथ चिकित्सक सुकांत भूनिया ने भी सक्रियता से मरीजों का उपचार किया l निशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 323 मरीजों ने उपचार करा कर दवाई आदि प्राप्त किया l रूबी वासनिक शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय अधिकारी धमधा, डॉक्टर सोनिया हिशिकर चीचा, डॉक्टर अनुपमा नायक गोढ़ी ने उपस्थित होकर मरीजों की बीमारियों से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु सलाह परामर्श एवं आयुर्वेदिक औषधि भी प्रदान किया l

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *