रायगढ़। पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें 4 से अधिक लोगों ने मिलकर दो दोस्तों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही कार को भी डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मुनुंद का रहने वाला चंद्रमणि सिंह राजपूत 30 साल ने छाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे वह अपने साथी कन्हैया राजपूत उर्फ बिट्टू के साथ अपनी कार पर सवार होकर कुडे़केला बस स्टैंड से बाजारपारा कपूर राजपूत के दुकान के पास पहुंचा था।
तभी कुडे़केला निवासी अनिल साव व उसके साथी मुकेश महंत, लोकेश झरिया, ईश्वर डनसेना तथा अन्य लोग स्काॅर्पियों वाहन पर सवार होकर आए और अनिल साव ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर चंद्रमणि से बोला अब मैं ग्राम कुड़ेकेला का उप सरपंच बन गया हूं, पुराने केस में राजीनामा कर ले। ऐसे में चंद्रमणि ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया। जिससे अनिल साव व उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लाठी डंडा व हाथ मुक्के से चंद्रमणि व उसके दोस्त बिट्टू को मारना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना को देखकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। किसी तरह मामला शांत हुआ तो चंद्रमणि छाल थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।