कांकेर। डिप्टी सीएम अरुण साव आज कांकेर जिले के ग्राम पंचायत कानापोड़ में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से संवाद कर योजना के जमीनी स्तर के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कानापोड़ गांव में सबसे पहले पानी टंकी का जायजा लिया, फिर ग्रामीणों के घर में नल से पानी निकालकर देखा।
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए बताया कि, नल से दोनों टाइम पानी आ रहा है। पहले नल ना होने के कारण बहुत दूर से पानी लाना पड़ता था। घरों में नल से जल पहुंचने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम विष्णु देव साय की सरकार का आभार जताया। शहर में स्वच्छता दीदियों एवं भाजपा के हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौलकर आत्मीय स्वागत, अभिनंदन किया।