ऐसे शिक्षक को नौकरी से निकालने की मांग, शराब पीकर आया और स्कूल में जड़ा ताला

सरगुजा। जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला देव टिकरा से जहाँ स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल में ताला बंद कर रखा और पूरे समय शराब के नशे में रहा। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक नशे की हालत में स्कूल में ताला जड़कर स्कूल परिसर में बेसुध पड़ा हुआ है और विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता साफ़ दिख रही है।

यह दृश्य सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों के अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को देखते हुए विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट निकालने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जहाँ शिक्षक ही ऐसी हरकतें कर रहे हैं वहाँ बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *