जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जशपुरनगर। जिले में डाक मतपत्र को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कुनकुरी विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में डाक मतपत्र के लिए,कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करते हुए,जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डा रवि मित्तल को ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अपने शिकायत में बताया है कि विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के लिए दिव्यांग,80 साल से अधिक और सुरक्षा बलों में तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। मतदान की प्रक्रिया के बाद,डाक मतपत्रों को जिला कोषालय में संरक्षित किया गया है। लेकिन,डाक मतपत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही लगी हुई है। भाजपा ने अपने शिकायत में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इन मतपत्रों में अनाधिकृत हस्तक्षेप का आरोप भी लगाया है। भाजपा ने मतपत्रों को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ ही,सीसीटीवी कैमरा लगाने और डाकमत पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए डोड़काचौरा में बनाएं गए स्ट्रांग रूम में रखने की मांग भी की है। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से पूर्व विधायक भरत साय, रोहित साय, जशपुर विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, मुनेश्वर केसर, उमा देवी, सुनीति भोय, फैज़ान सरवर खान उपस्थित थे।