छत्तीसगढ़ में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग, केंद्रीय मंत्री गडकरी से रामविचार नेताम ने की मुलाकात

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में जारी सड़क परियोजनाओं की प्रगति साझा करते हुए नई परियोजनाओं के लिए मंजूरी का अनुरोध किया। नेताम ने जानकारी दी कि अम्बिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 के कॉरिडोर योजना हेतु 397.44 करोड़ रुपये और 199.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

उन्होंने गडकरी से विशेष रूप से बलरामपुर शहरी क्षेत्र के लिए 10 किलोमीटर लंबे फोरलेन बायपास की मंजूरी की मांग की। इसके साथ ही नेताम ने रायपुर से विशाखापट्टनम तक भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जारी मार्ग निर्माण का हवाला देते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ को भी इस योजना से जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि रायपुर-बिलासपुर-अम्बिकापुर-वाड्रफनगर होते हुए वाराणसी तक नया मार्ग बनाया जाए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *