रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों को पुलिस के समान संशोधित वेतन पैकेज देने की मांग छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने की है। साथ ही दुर्घटना में 1 करोड़ देने की भी मांग की गई है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिख कर अनुरोध किया है। ‘राज्य शासन के स्थायी कर्मचारियों को भी छत्तीसगढ़ पुलिस के समान संशोधित वेतन पैकेज की सुविधा प्रदान करने हेतु अनुरोध है।
ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक सदैव राज्य शासन के कर्मचारियों के हित में कार्य करता आया है। इसी उद्देश्य से बैंक द्वारा एक संशोधित वेतन पैकेज का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र दिनांक 06.03.2025 एवं दिनांक 17.09.2025 के माध्यम से पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है।
