रायपुर। रायपुर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने केंद्र सरकार से वक्फ की तरह सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है। राज ने कहा कि ऐसे बोर्ड के गठन से देश प्रदेश में मठ मंदिरों के जमीन पर कब्जे और फिर बंदरबाट पर रोक लगेगी। कब्जा नहीं हो सकेगा। राज ने कहा कि वे इस बोर्ड के गठन के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह क पत्र लिखेंगे। वहीं संसद से वक्फ बिल पारित होने को लेकर कहा कि जल्द ही भूमाफिया से वक्फ की जमीनें खाली कराई जाएंगी।
यह भी पढ़े
वक्फ संशोधन बिल गुरुवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। अब वक्फ बिल पर सियासत तेज हो गई है। कई दलों का विरोध जारी है। वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठनों का विरोध भी जारी है। वहीं कुछ ने बिल का समर्थन किया। इस बीच भारतीय सूफी फाउंडेशन पर भी रिएक्शन आ गया है। भारतीय सूफी फाउंडेशन के सदर कशिश वारसी ने कहा कि जो लोग इस बिल की मुखालफत कर रहे हैं, ये तब क्यों चुप थे जब गरीब मुसलमानों का हक वक्फ माफिया मार रहे थे।