रायपुर। छग शासन द्वारा महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान विगत सात वर्षों से लंबित रखा गया है जिससे कर्मचारियों तथा 2017 से सितम्बर 2025 तक सेवा निवृत्त और इस अवधि में दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार को करोड़ों रुपये के महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान शासन द्वारा निर्णय नहीं लिये जाने के कारण लंबित है जो सरकार के असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। छ०ग० शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के ज्ञापन क्र० 253/एफ-2018-04-00416/ विनि / चार दिनांक 29 मई 2018 (वित्त निर्देश 32/2018) एवं ज्ञापन क्रमांक एफ 213-04-00416/ विनिः/ चार 132/एफ दिनांक 8 मार्च 2019 (वित्त निर्देश 3/2019) द्वारा महंगाई भत्ता स्वीकृति आदेश में 7/17 से 4/18 कुल 10 माह, 1.1.2018 से 28.2.2019 तक कुल 14 माह एवं 1.7.2018 से 28.2.2019 तक कुल 8 माह इस प्रकार कुल 32 माह के महंगाई भत्ता भुगतान लंबित जिस पर विगत सात वर्षों से निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कर्मचारियों एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का भुगतान लंबित है।
छग शासकीय कर्मचारी संघ ने मांग की है कि छ०ग० शासन कर्मचारियों के प्रति अपना संवेदनशीलता का परिचय देते हुये उनके अवधि के लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान करने संबंधी आदेश शीघ्र जारी करें।