दुर्ग। जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती से फेसबुक में दोस्ती की जिसके बाद उसके साथ होटल में ले जाकर रेप किया। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यहां एक युवती से दिल्ली का युवक फेसबुक में दोस्ती की, समय गुजरते गया और दोनों के बीच अधिक बातचीत होने लगी, ऐसे में युवक ने छात्रा को मिलने के लिए दबाव बनाने लगा, छात्रा भी उसके कहने के अनुसार मिलने के लिए तैयार हो गई और ऐसे में दिल्ली से आरोपी युवक दुर्ग पहुंचा गया और एक होटल में छात्रा के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के जाने के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट मोहन नगर थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी है।