दिल्ली। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो में दिल्ली वालों के लिए रोजगार का वादा किया है. पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाका का वादा किया है. आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने गलत बिजली बिल माफ करने की भी गारंटी दी है. अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने का वादा किया और कहा कि दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
https://twitter.com/i/broadcasts/1djGXrVLDRXxZ