कल संसद में बयान जारी करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: कल संसद में आर्मी चॉपर क्रैश पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। खबरों के अनुसार रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर आर्मी नियमों का पालन करते हुए इसकी खबर पहले ही प्रधानमंत्री को दी जा चुकी है। भारतीय वायु सेना (IAF) के MI-सीरीज के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), बिपिन रावत, उनके कर्मचारी तथा परिवार के लोग सवार थे, जो तमिलनाडु के कुन्नूर में कोयंबटूर एवं सुलूर के मध्य दुर्घटना का शिकार हो गया।
वही इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत जान जा चुकी है जबकि 2 बच गए हैं। उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।  खबरों का कहना है कि हेलिकॉप्टर में 14 व्यक्ति सवार थे। भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की पुष्टि की है। एक ट्वीट में IAF ने कहा है, “सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर आज तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे का कारण का पता लगाने के लिए एक तहकीकात का आदेश दिया गया है।”
वही अवसर पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है, मगर जंगली क्षेत्र होने के कारण इसमें समस्याएं आ रही हैं। तमिलनाडु सरकार ने सीनियर अफसरों को दुर्घटनास्थल पर भेजा है। ऊटी से एक मेडिकल टीम एवं कोयंबटूर से एक्सपर्ट टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे जे सिंह ने बताया कि जले हुई लाश बरामद हुई हैं, जिससे पहचान कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। बचाए गए व्यक्तियों का शरीर गंभीर रूप से जल चुका है। सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सरकार कल संसद में बयान जारी करने वाली है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह कल संसद में बयान देंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *