सुकमा--छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में सदस्यों की नियुक्ति के बाद सभी नवनियुक्त सदस्य छतीसगढ़ के पांचो संभागों में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी। महिला आयोग की बैठक में नये सदस्यों की नियुक्ति होने के पश्चात् संभागवार न्यायपीठ का गठन किया गया।
महिला आयोग की बैठक में सभी सदस्यों को स्वयं से संभाग चयन करने का प्रस्ताव रखा गया बस्तर संभाग का प्रभार अधिवक्ता दीपिका शोरी ने लिया उन्होंने कहा कि अभी बस्तर में महिलाओं के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक न होने के कारण उनका शोषण होता है ख़ासकर बालिकाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना मेंरी प्राथमिकताओं में है बस्तर के सातों जिलों में मै लगातार भ्रमण कर इस दिशा में कार्य करूंगी एवं सातों जिले के पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से उन पुलिस थानाओं की जानकारी एकत्र कर जहाँ महिलाओं व बालिकाओं के प्रति ज्यादा अपराध होते हैँ उन स्थानों पर शिविर के माध्यम महिलाओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नए सदस्यों को संभागवार दायित्व इस प्रकार दिया गया।
बस्तर संभाग
बस्तर संभाग का प्रमुख प्रभार दीपिका सोरी एवं अतिरिक्त प्रभार ओजस्वी मंडावी,
सरगुजा संभाग
सरगुजा सभाग का प्रमुख प्रभार प्रियंवदा सिंह जुदेव एवं अतिरिक्त प्रभार सरला कोसरिया,
बिलासपुर संभाग
बिलासपुर संभाग का प्रमुख प्रभार सरला कोसरिया एवं अतिरिक्त प्रभार प्रियंवदा सिंह जुदेव संभालेंगी है।
रायपुर संभाग
रायपुर संभाग का प्रमुख प्रभार लक्ष्मी वर्मा एवं अतिरिक्त प्रभार दीपिका सोरी
दुर्ग संभाग
दुर्ग संभाग का प्रमुख प्रभार ओजस्वी मंडावी एवं अतिरिक्त प्रभार लक्ष्मी वर्मा संभालेंगी।