बॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में देने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने कातिलाना लुक दिखा रहीं हैं। दीपिका आजकल अपने नए-नए लुक को लेकर खूब सुखियों में बनी हुई हैं। अब इन दिनों वह अपनी ग्लैमरस फोटो और स्टाइल से फैन्स को दीवाना बना रही हैं। जी दरअसल हाल ही में उनकी कुछ फोटो वायरल हुई हैं, जिसमें उनका लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। आप देख सकते हैं दीपिका पादुकोण की ये लेटेस्ट फोटो उनके फैन पेज पर शेयर की गई हैं।
जी दरअसल इन सभी तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है कि, दीपिका ने येलो ब्लाउज के साथ लाइट ग्रिनीश कलर की सिंपल सी साड़ी पहनी हुई है। वैसे दीपिका का साड़ी लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है जो आप देख सकते हैं। दीपिका ने अपने बालों में मैसी बन बनाया हुआ है जो उनपर फब रहा है। अब दीपिका के फैन्स को उनका अंदाज कूल लग रहा है और वह उनकी तारीफों के पूल बाँध रहे हैं। वैसे दीपिका पादुकोण ने ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीँ इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।
आप जानते ही होंगे इस फिल्म से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी और इस फिल्म के बाद उनके पास कई बड़ी फिल्में आईं। अब जल्द ही वह एक बार फिर शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान में दिखाई देंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस भी बड़े उत्साहित हैं क्योंकि इसमें सलमान खान भी दिखाई देने वाले हैं।