बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं. वहीं, आज खुद एक्ट्रेस ने इन खबरों की पुष्टि कर दी है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. दीपिका पादुकोण ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है.
पोस्ट शेयर करने के साथ ही दोनों ने ये भी बता दिया है, कि उनके घर नन्हा मेहमान किस महीने में आने वाला है. इस स्टार जोड़ी ने 2018 में शादी की थी. उनकी डिलीवरी सितंबर 2024 में होने वाली है. जिसमें September 2024 लिखा है साथ ही बेबी की केप, ड्रेस, शूज, खिलौने बने हैं. वैसे इस खबर के बाद दीप-वीर के फैंस काफी खुश हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) में रेड कार्पेट पर चमचमाती साड़ी पहनते समय कथित तौर पर अपनी मिड्रिफ छुपाई थी. दीपिका पादुकोण सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई कॉउचर साड़ी और कस्टम ज्वैलरी से सजी हुई थीं. हालांकि अब कपल ने खुद ही इन खबरों पर विराम लगाते हुए प्रेगनेंसी की खबर पर मुहर लगा दी है.