वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day) के मौके पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने फाउंडेशन लिव लव लाफ (Live Love Laugh) के 10 साल पूरे होने का खास जश्न मनाया है. यह फाउंडेशन देशभर में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता और समर्थन देने में खास भूमिका निभा रहा है.
बता दें कि पिछले 10 साल से मेटल हेल्थ के लिए मजबूत आवाज रही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस कार्यक्रम में अपने सफर और फाउंडेशन के असर के बारे में खुलकर बात किया है. यह दौरा सिर्फ फाउंडेशन की सफलता का जश्न नहीं था, बल्कि देश में मेंटल हेल्थ को लेकर बनी झिझक को खत्म करने के लिए उनके समर्पण को दोहराने जैसा था.
इस कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा कि जो उन्हें सही लगता है, उसकी मांग करने के लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी. इसका सवाल का जवाब देते हुए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कहा- “मैंने ये कई लेवल्स पर किया है, मेरे लिए ये नई बात नहीं है. मुझे लगता है कि पैमेंट जैसी चीज़ों के मामले में भी मुझे जो कुछ भी मिला, उससे निपटना पड़ा. मुझे नहीं पता इसे क्या कहूँ, लेकिन मैं हमेशा अपनी लड़ाइयाँ चुपचाप लड़ती हूँ और किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये सार्वजनिक हो जाती हैं, जो मेरे तरीके की बात नहीं है और न ही मैं ऐसे पली-बढ़ी हूँ. लेकिन हाँ, अपनी लड़ाइयाँ लड़ना और इसे चुपचाप और गरिमा के साथ करना ही मेरा तरीका है.”
वर्कफ्रंट की बात करें, तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी नजर आने वाला हैं.