तिल्दा-नेवरा। वन विभाग का उप वन क्षेत्रापाल दीपक तिवारी को बीते माह उड़नदस्ता प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था, इस दरम्यान दीपक तिवारी ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लकड़ी तस्करों को एक के बाद एक दबोचने लगा ,जिसके चलते लकड़ी तस्करों की सांसें फूलने लगी है। माना जाता है कि दीपक तिवारी अपने कार्य काल में सौंपी गई जवाबदारी का बड़े ही समर्पण भाव से बखूबी निर्वहन किया है ,जिसके चलते विभाग भी उस पर विश्वास जताया है ,अब दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रापाल को उड़नदस्ता प्रभारी के साथ साथ रायपुर का प्रभारी रेंजर के रूप में जवाबदारी सौपी गयी है ।,दीपक तिवारी के उत्कृष्ट कार्य एवं समर्पण भावना के चलते उन्हें एक और जवाबदारी सौंपी गई ,जिसको लेकर उनसे विश्वास जताया गया है कि वे इस नये जिम्मेदारी का उसी तरह निर्वहन करेंगे जो आज तक करते आया है।दीपक तिवारी को रायपुर रेंजर के रूप में जिम्मेदारी मिलने से परिक्षेत्र वासियों में भी एक आशा की किरण जगी है ,कि वन विभाग से संबंधित क्षेत्र का अब कायाकल्प होगा।