रायपुर. छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के बढ़ते हौसले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा, अवैध रेत खनन में विधायक, मंत्री की संलिप्तता है. पीसीसी चीफ बैज ने सवाल उठाया है कि जो नेता चुप बैठे हैं उसे कितना कमीशन मिल रहा? वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
बैज ने कहा, खुलेआम सरकार रेत माफियाओं को संरक्षण दे रही इसलिए गोलियां चलाई जा रही. गृह मंत्री बस्तर में पिकनिक माना रहे हैं. रेत घाेटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला होगा. प्रदेश में रेत माफियाओं के आतंक पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि राजनांदगांव की घटना पर आईजी से बात हुई है. जो भी दोषी होगा उसे दंड जरूर मिलेगा. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी.
अपराधी कितना भी बड़ा हो, उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ में किसी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा. कानून को अपने हाथों में लेने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई होगी.