गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में IAS की तैयारी कर रही एक नवविवाहिता की मौत हो गई. युवती की शादी चार महीने पहले ही सूरज से हुई थी. युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दहेज के खातिर ससुराल के लोगों ने फांसी पर लटकाकर उसे मार डाला. परिजनों ने इसको लेकर थाने में जमकर हंगामा किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति समेत अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है.
मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार का है. जहां पटेलनगर के रहने वाले सुंदर जीनवाल ने बताया कि उन्होंने बेटी सिमरन की शादी चार महीने पहले जागृति विहार सेक्टर 6 के रहने वाले सूरज पुत्र सतपाल से की थी. शादी में ब्रीजा गाड़ी और खूब दहेज दिया था. 40 लाख रुपये के करीब खर्च किए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में 30 लाख रुपये और फॉरच्यूनर कार की मांग करने लगे.
सुंदर जीनवाल का कहना है कि दहेज की खातिर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को फांसी लगाकर मार डाला. उनकी बेटी आईएएस की तैयारी कर रही थी. 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. परिजनों ने 30 लाख रुपये और फॉरच्यूनर के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. आरोपी पति परिजनों के साथ घर से फरार हो गया है.