फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में ससुराल आए युवक का संदिग्ध परिस्तियों में शव मिला है. वहीं युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर मारकर शव को जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है. महावतपुर असहट ससुराल आए युवक का शव बुधवार सुबह गांव से दो सौ मीटर दूर खेत पर मिलने से हड़कंप मच गया.
असोथर थाना के केवटरा मजरे सातों जोगा निवासी 25 वर्षीय अमित निषाद की शादी पांच साल पहले किशनपुर के महावतपुर असहट निवासी सुमन के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. इससे पत्नी मायके में रहने लगी थी. उसने पति और उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा था. 4 साल की बेटी चांदनी मां सुमन के साथ रहती थी. मंगलवार शाम अमित अपनी ससुराल पड़ोसी के घर बरहों कार्यक्रम में शामिल पहुंचा था. बरहों में न पहुंचकर वह पत्नी के पास चला गया, जहां विवाद शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि अमित शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था.