दुर्ग। जिले के भिलाई में तालपुरी स्थित पारिजात कॉलोनी के एक क्वार्टर में 2 दिन पुरानी लाश मिली है। शव मिलने की खबर मिलते ही कॉलोनी के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
भिलाई नगर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तालपुरी पारिजात कॉलोनी के बी ब्लॉक में स्थित एक क्वार्टर में शव मिला है। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची और मौके का जायजा लिया, तो देखा कि 2 दिन से बंद एक कमरे में युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर अंदर तलाशी और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।