रायपुर। जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के धनश्री विहार से लगे ऐ खेत में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि दोनों के शव 4-5 दिन पुरानी है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि प्रेमी जोड़े की शिनाख्त कुंती यादव और सागर वर्मा के रूप में की है। दोनों तरीघाट, विकासखंड फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद के रहने वाले थे। प्रारंभिक तौर पर दोनों के जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल अभनपुर पुलिस ने दोनों के शव को चीरघर भेज दिया है और दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने पर मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल दोनों के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले को जांच में लिया है।