धमतरी। शहर के हटकेशर वार्ड इलाके में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा. शव मिलने की खबर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में ये पता चला कि मृतक गोपाल कौशिक 18 नवंबर से ही घर से लापता था. परिवार वालों के मुताबिक मृतक गोपाल कौशिक की उम्र 65 साल थी. गोपाल घर से यह कहकर निकले थे कि वो बिजली का बिल जमा करने जा रहे हैं. उनके लापता होने की सूचना पुलिस थाने में भी दी गई थी.
पुलिस के मुताबिक जांच की पूरी तस्वीर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही टिकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या थी. कोतवाली पुलिस जांच के दौरान परिवार वालों का भी बयान दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि जिस जगह से शव मिला है वहीं पास में शराब की भट्ठी भी है. पुलिस के मुताबिक हो सकता है शराब के नशे में बुजुर्ग तालाब में गिरा हो.