इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक किराए के मकान से खून से लथपथ युवती का शव बरामद हुआ है। आसपास रहने वाले लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के जबरन कॉलाेनी का है। इस कॉलाेनी के एक मकान से खून से लथपथ युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती के गले पर कैंची से वार कर उसकी हत्या की गई है।
युवती के साथ रहने वाला युवक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतिका युवती और युवक एक परिचित के जरिए 6 दिन पहले ही मकान किराए में लिया था। बताया जा रहा है कि युवती के साथ रहने वाला युवक चने बेचने का काम करता था। युवती की शिनाख्त निकिता प्रजापत के रूप में हुई है।
युवती आई कहां से थी और किस व्यक्ति के साथ रह रही थी इसको लेकर जिस व्यक्ति ने कमरा किराए पर दिलाया था और मकान मालिक पुलिस पूछताछ कर रही है। ताकि युवती जिसके साथ रह रही थी, उसकी पहचान कर उसे पकड़ा जा सके और इस हत्याकांड का खुलासा किया जा सके। वहीं, शव 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल, एफएसएल टीम कमरे की बारीकी से जांच कर रही है।