रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक-5 के उद्यान विभाग की टीम ने एक महत्वपूर्ण जनहित कार्य करते हुए राजकुमार कॉलेज के पास स्थित जीई मार्ग से सूखे और खतरनाक पेड़ों को हटाया। यह कार्रवाई नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई, क्योंकि लंबे समय से सूखे पेड़ों की वजह से मार्ग पर चलने वाले वाहनों और राहगीरों के लिए संभावित खतरा बना हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीई मार्ग पर स्थित कुछ पुराने वृक्ष लंबे समय से सूख चुके थे और अपनी जड़ से कमजोर हो चुके थे, जिससे कभी भी गिरने की आशंका बनी हुई थी। बारिश के मौसम की शुरुआत को देखते हुए यह खतरा और बढ़ गया था। स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों द्वारा समय-समय पर इसकी शिकायत निगम को दी जा रही थी।
इस पर निगम आयुक्त और जोन-5 के जोन कमिश्नर के निर्देश पर उद्यान विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ पेड़ बेहद खतरनाक स्थिति में हैं, जिनका गिरना न केवल वाहन चालकों बल्कि राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसके बाद त्वरित निर्णय लेते हुए विशेष श्रमिक दल और आवश्यक उपकरणों की मदद से पेड़ों की छंटाई और उन्मूलन की प्रक्रिया शुरू की गई। उद्यान विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही के तहत मार्ग पर अवरोध उत्पन्न कर रहे सूखे वृक्षों को काटकर सुरक्षित ढंग से हटाया गया, जिससे मार्ग पूरी तरह साफ हो गया और किसी भी तरह के हादसे की आशंका समाप्त हो गई। पेड़ों को काटने के पश्चात विभाग की टीम ने सड़क पर गिरे पत्ते, टहनियां और अन्य अवशेषों की सफाई भी तत्काल कर दी, जिससे क्षेत्र में सफाई और स्वच्छता बनी रहे।
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित न होने देने के उद्देश्य से पुलिस विभाग के सहयोग से मार्ग पर आवश्यक रूप से ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया था। निगम अधिकारियों की सतर्कता और योजनाबद्ध कार्रवाई से कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ। इस कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की तत्परता की सराहना की और कहा कि ऐसे पुराने और खतरनाक पेड़ों को हटाने की मांग वे लंबे समय से कर रहे थे। इससे मार्ग पर चलने वाले वाहनों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में बारिश को ध्यान में रखते हुए अन्य जोन क्षेत्रों में भी ऐसे सूखे एवं खतरनाक पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इसके लिए विशेष सर्वे दल गठित किया गया है जो शहर भर में चिन्हांकन कर उचित कार्रवाई करेगा। निगम जोन-5 के उद्यान प्रभारी ने बताया कि यह कार्य न केवल नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के लिए नए पौधे लगाने की योजना भी बनाई जा रही है। हटाए गए पेड़ों के स्थान पर मानसून में नये पौधे रोपित किए जाएंगे, जिससे हरियाली बनी रहे।