जशपुरनगर। निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित हुआ। लोकसभा क्षेत्र-02 रायगढ़ का चुनाव 07 मई 2024 को सम्पन्न हुआ। जिसका मतगणना 04 जून 2024 को होगा।
जशपुर जिले अंतर्गत् विधानसभा क्षेत्र 12-जशपुर, 13-कुनकुरी एवं 14-पत्थलगांव का गणना शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर में 04 जून 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ होगी। डाक मतपत्रों की गणनाा रायगढ़ में होगी। जिले में तीनों विधानसभा में सम्पन्न लोकसभा निर्वाचन के लिए गणना तीन हॉल में होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 गणना टेबल निर्धारित है। प्रत्येक टेबल में एक गणना प्रेक्षक, एक गणना सहायक के साथ एक माईक्रो आर्ब्जवर होगें। मतगणना में मतगणना प्रेक्षक, गणनाा सहायक एवं माईक्रो आर्ब्जवर की क्या-क्या दायित्व है के संबंध में जिला मास्टर ट्रेनर प्रो.डी.आर. राठिया, प्रो.टी.आर. पाटले, डॉ. शशि मारकण्डे एवं प्रो. विनायक साय के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी एवं हैण्डऑन प्रेक्ट्सि भी कराया गया। गणना हॉल में केवल प्राधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना हॉल में धूम्रपान, मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश पूर्ण रूप् से वर्जित होगा। तीन स्तरीय पुलिस जांच के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे। कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित मतों का मतपत्र से मिलान कर रिजल्ट बटन से अभ्यर्थीवार मतों का लेखा 17 सी भाग दो में दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक टेबल का गणना पत्रक भी गणनाा अभिकर्ताओं को दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, प्रदीप कुमार साहू, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जशपुर प्रशांत कुशवाहा एवं एन.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।