बचेली नगर के पार्षद फिरोज नवाब ने किया नया पहल अपनी पुत्री आरजू के जन्मदिन पे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पूरे स्कूल के बच्चो को दिया जूता और मोजा

लौह नगरी बचेली के पालिका परिषद में एक ऐसा पार्षद भी जनसेवक की उपाधि दी जाती है
जैसे की नाम से ही विदित होता है की ये जनता की सेवा के लिए सदेव तैयार रहते है और कुछ दिन पूर्व ही एक अनाथ बालिका शांति कश्यप को आवासीय छात्रावास में एडमिशन करवा कर एक नया पहचान दिया जो काबिले तारीफ है जैसे ही इन्हे एक ऐसा सरकारी स्कूल का पता चला जहा एक भी बच्चो के पास स्कूल जूता भी नही था और लगभग 50 प्रतिशत बच्चे खाली पैर ही स्कूल आते है चूंकि स्कूल ड्रेस शासन द्वारा स्कूल के माध्यम उपलब्ध कर दिया जाता है पर स्कूल जूता के लिए कोई निधि होता है तो इन्होंने अपनी बेटी आरजू का जन्मदिन 13 अगस्त को यादगार बनाने के लिए स्कूल के सभी बच्चो के लिए जूता और मोजा दिया, इस वितरण से बच्चे बेहद उत्साहित हुए और इनका कहना है की पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया

 

स्कूल के सभी बच्चो ने उनकी बेटी आरजू से हाथ मिलाते हुए जन्मदिन की बधाई दी । और विद्यालय परिवार की ओर से बेटी आरजू को जन्मदिन पर शुभाशीर्वाद प्रदान किया और दीर्घायु जीवन की कामनाएं की स्वयं पार्षद ने सभी बच्चो का पैर पोंछ कर स्कूल जूता और मोजा पहनाया और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पे इस तरह इन बच्चो के बीच उपहार स्वरूप जूता मोजा मिलने पे बेहद हर्ष व्याप्त था और बच्चो के लिए इस उपहार के लिए प्रधान अध्यापिका जरीना खातून सहायक शिक्षक वेदव्यास गंगराले और सुश्री मधुमिता राय एव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह जी और रवि राव ने भी बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किए और समाज के अन्य लोग को भी इस तरह जन्मोत्सव मनाने वी सहयोग करने की अपील किया, बचेली के जनता के बीच इस कार्य के लिए जनसेवक पार्षद फिरोज नवाब की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *