पार्षद ने आदिवासी परिवार की जमीन हड़पी, उसी में बनवा दिया प्रधानमंत्री आवास

कवर्धा। जिला मुख्यालय से लगे पांडातराई नगर पंचायत एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वार्ड क्रमांक 10 के कांग्रेसी पार्षद प्रदीप जायसवाल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ा घोटाला करने का गंभीर आरोप लगा है. पार्षद पर हितग्राही के नाम से आवेदन कर आवास अपने पत्नी सरिता जायसवाल के नाम करवाने और सरकारी राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत सामने आई है.

शिकायतकर्ताओं में शामिल सागर कोरी, पुष्पेंद्र पटेल और जसबीर सलूजा सहित अन्य स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले को उजागर करते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, पार्षद प्रदीप जायसवाल ने वार्ड 4 के एक गरीब आदिवासी परिवार की कृषि भूमि (खसरा नंबर 400/1, रकबा 0.03 हेक्टेयर) को आपसी बिक्री बताकर हड़प लिया, जबकि जमीन असल में चंदूलाल और सुंदरबाई के नाम पर दर्ज है. आरोप है कि इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण अपनी पत्नी के नाम पर करा लिया गया, जिससे गरीब हितग्राही को उसका हक नहीं मिल पाया.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *