शक्ति प्रेस क्लब शक्ति एवं जन सेवा समिति शक्ति ने किया था संयुक्त रूप से आयोजन
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 450 लोगों को हुआ बूस्टर डोज एवं विभिन्न प्रकार का कोविड टीकाकरण
सक्ती-शक्ति प्रेस क्लब शक्ति एवं जन सेवा समिति शक्ति द्वारा 25 अगस्त को शहर की हटरी धर्मशाला में कोरोना का बुस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के सहयोग से लगभग 15 की संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी सेवाएं दी
तथा इस दौरान शहर सहित आसपास के अंचल के लगभग 450 लोगों को टीकाकरण किया गया, इस टीकाकरण में बुस्टर डोज सहित 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की दिशा में किए जा रहे विभिन्न अलग-अलग वर्गों के टीकाकरण भी किए गए,कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, तत्पश्चात सक्ती प्रेस क्लब शक्ति की ओर से संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्यामसुंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, महबूब खान,अध्यक्ष ईश्वर लोधी, उपाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, शकील अहमद, सह सचिव मोहन अग्रवाल,मोहन देवांगन ,संतोष सोनी लाला सहित जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष अशोक खेतान ने टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया गया, साथ ही इस दौरान जहां लोगों में कोरोना बुस्टर डोज को लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया तो वही कार्यक्रम की आयोजक संस्था द्वारा भी लोगों को बूस्टर का डोज अनिवार्य रूप से लगाने एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की दिशा में किए जा रहे विभिन्न वर्गों के टीकाकरण में भी अवश्य इसका टीका लगवाने की अपील की गई

तथा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ शिविर देर शाम 6:00 बजे तक चला,जिसमें स्वास्थ विभाग शक्ति खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पी सिंह के एवं पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपीएम अर्चना तिवारी एवं सुश्री रेखा यादव ने भी शिविर में उपस्थित होकर लोगों को बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया तथा शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स कमला राठौर, प्रभा कंवर, चंदा साहू, साहिल भारद्वाज, जी जगदीश, सुपरवाइजर आर बी राठौर , रागिनी उपाध्याय, तिलेश्वरी राठौर, कुमारी बिंदु रजक, ममता, राज पांडेय, मोहम्मद नवाब ,शिवचरण यादव सहित कर्मचारियों का योगदान रहा

तथा जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष अशोक खेतान द्वारा भी आगंतुक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित हितग्राहियों को भी जलपान एवं स्वल्पाहार कराया गया तथा जन सेवा समिति ने भी लोगों को बूस्टर डोज लगाने का आग्रह किया, उल्लेखित हो कि शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल की प्रेरणा से 25 अगस्त को कोरोना बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में जहां शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने भी व्यक्तिगत रूप से लोगों से फोन के माध्यम से एवं संपर्क कर बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया था, जिसके परिणाम स्वरूप लोगों में बूस्टर डोज लगवाने के प्रति उत्साह देखा गया तथा स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि कोरोना बुस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिनों तक निशुल्क लगाया जाएगा, अतः इस अवधि में समस्त हितग्राही जो कि इस टीकाकरण के पात्र हैं,वे आवश्यक रूप से बूस्टर डोज लगवा लें एवं विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की दिशा में टीकाकरण किया जा रहा है जिसे अवश्य लगवाएं, हटरी धर्मशाला शक्ति में आयोजित 25 अगस्त के कोरोना टीकाकरण शिविर में महिलाओं में भी टीकाकरण करवाने के प्रति काफी उत्साह देखा गया तथा 12 से 14 वर्ष तक के भी करीब 20 की संख्या में बच्चों को टीकाकरण किया गया
