निकाली गई कोरोना टीका जागरूकता रैली

बिलासपुर । विकासखंड कोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठू नवागांव के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने शासन के आदेश का पालन करते हुए कोरोना टीकाकरण अभियान महारैली निकाली।
ग्राम का भ्रमण करते हुए सामूहिक रूप से घर-घर कोरोना टीकाकरण का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। संस्था प्रमुख एसके हौशल पैकरा ने कोरोना टीकाकरण जागरूकता महा अभियान में सहयोग देने की बात कही।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य संत कुमार पैकरा,शिक्षक सुशील कुमार पटेल, यशवंत सिंह तंवर , इंद्रपाल सिंह , मोनिका गोयल, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठक हौशल सिंह पैकरा, उमा शंकर कश्यप, जागेश्वर यादव, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि हरिसिंह पैकरा, एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ गांव के प्रतिष्ठित नागरिक शाला प्रबंधन समिति पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा युवाओं ने भी सहयोग प्रदान किए।
जागरूकता से से बचाव : टेकाम
दगौरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दगोरी में आयोजित जागरूकता पखवाड़ा में प्राचार्य चंद्रभूषण सिंह टेकाम ने कहा जागरूकता से ही एड्स से बचाव हो सकता है। इस अवसर पर एड्स काउंसलर सूरज दीवान ने बताया कि हमें सावधानी पूर्वक ध्यान देना चाहिए,इनके होने के चार कारणों असुरक्षित यौन संबध बनाने से, संक्रमित खून चढ़ाने से,संक्रमित सुई के साझा प्रयोग से तथा संक्रमित गर्भवती माता के उनके होने वाले बच्चे को होता है। इन सभी सावधानियों को ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष दशरथ सन्न्ट, सुपरवाइजर भागवत वर्मा,व्याख्याता संजय कौशिक,महेंद्र चौहान,अनिल धु्रव,मनीष ध्रुव,सोहन लाल वर्मा,महेंद्र घृतलहरे अन्य उपस्थित रहे।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *