छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फिर दिखाने लगा असर, 11 नए मामले आए सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 10 मरीज रायपुर जिले से हैं, जबकि 1 मामला बिलासपुर से सामने आया है। यह जानकारी कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के माध्यम से प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में कुल 55 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं, जबकि 12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 94 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

चार जिलों में फैला संक्रमण प्रदेश के चार जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज फिलहाल मौजूद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले रायपुर से हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों की नियमित सफाई की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के CMHO को निर्देश जारी करते हुए कोविड निगरानी बढ़ाने को कहा है।

साथ ही संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कराने, जरूरत होने पर अस्पताल में भर्ती करने और कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। मौसमी बीमारियों के साथ-साथ अब कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है, ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *