जिंदल कंपनी स्टोर से लाखों की कॉपर चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में जिंदल कंपनी के स्टोर से कॉपर की बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। कंपनी के स्टोर इंचार्ज नेमिश पटनायक की शिकायत पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 01-02 जनवरी की रात, जिंदल कंपनी के स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार ने गोदाम का ताला टूटा पाया। अंदर से लगभग 400 किलोग्राम कॉपर, जिसकी कीमत ₹2,40,000 है, चोरी हो चुकी थी। सूचना पर थाना तमनार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध [04/2025 धारा 331(4),305,3(5)] पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। संदिग्धों की पहचान करते हुए राज यादव उर्फ यशराज, पवन यादव, इकराम खान, अशोक केवट और कमलेश यादव उर्फ नानू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकारते हुए चोरी के माल को झाड़ियों में छिपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 400 किलोग्राम कॉपर (तार और रॉड), 8 बोरियों में छिपा हुआ, और वारदात में उपयोग किए गए दो वाहन – होंडा लियो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी (कुल कीमत ₹1,30,000) बरामद किए। कुल बरामदगी की कीमत ₹3,70,000 है।

गिरफ्तार आरोपी

01. राज यादव उर्फ यशराज पिता शुकलाम्बर यादव उम्र 22 साल साकिन तमनार इंदिरा नगर जिला रायगढ़

02. पवन यादव पिता पुरूषोत्तम यादव उम्र ३० साल सा. रायगढ़ चांदनी चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़

03. इकराम खान पिता सुलेमान खान उम्र 20 साल सा. रायगढ़ चांदनी चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़

04. अशोक केंवट पिता सीताराम केवट उम्र 30 साल सा. रायगढ़ तुर्कापारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़

05. कमलेश यादव उर्फ नानू पिता रमेश यादव उम्र 23 साल सा. गोपालपुर थाना चकघरनगर

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *