● सीसीटीएनएस परियोजना अंतर्गत मेडिकल मुलाहिजा (एमएलसी रिपोर्ट) एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट MEDLIPER पोर्टल में अपलोड की प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में बैठक में हुई चर्चा
● MEDLIPER पोर्टल में कार्य करने में आ रही तकनीकी एवं व्यावहारिक दिक्कतों दूर करने के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई बैठक
● बैठक में परस्पर समन्वय स्थापित कर MEDLIPER पोर्टल में रिपोर्ट निर्धारित समय में अपलोड के संबंध में हुई महत्वपूर्ण चर्चा
पू्र्व में किसी भी प्रकार के प्रकरण में घायल अथवा आहत व्यक्ति का पुलिस प्रक्रिया के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण (एमएलसी फॉर्म) भरकर मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने एवं इसी प्रकार पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान पीएम फॉर्म भरकर रिपोर्ट हेतु शासकीय अस्पताल भेजा जाता था। यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से हस्तचलित थी। वर्तमान समय में यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित करने हेतु सीसीटीएनएस परियोजना अंतर्गत MEDLIPER पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत संबंधित थाने से किसी घायल व्यक्ति का एमएलसी मेडिकल फॉर्म भरकर MEDLIPER परियोजना अंतर्गत ऑनलाइन संबंधित शासकीय चिकित्सालय में भेजा जाता है। तत्पश्चात संबंधित अस्पताल में ड्यूटी में उपस्थित शासकीय चिकित्सा द्वारा उस एमएलसी फॉर्म के सभी प्रक्रिया पूर्ण कर एवं घायल व्यक्ति का परीक्षण किया जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट MEDLIPER परियोजना में अपलोड कर दिया जाता है। इसी प्रकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भी यही प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
इस परियोजना के प्रारंभ होने पर शासकीय चिकित्सकों को MEDLIPER फॉर्म भरने में कई प्रकार की व्यावहारिक एवं तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिससे मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने में भी आवश्यक विलंब हो रहा था। उक्त दिक्कतों एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27.01.2026 को दोपहर 01.00 बजे से पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारियों के मध्य एक समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में MEDLIPER पोर्टल अंतर्गत मेडिकल रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट अपलोड करने में आ रही व्यावहारिक एवं तकनीकी दिक्कतों के संबंध में चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान भावना गुप्ता ने कहा कि MEDLIPER पोर्टल किसी प्रकरण में आहत व्यक्ति अथवा पीड़ित व्यक्ति की पुष्टिकृत रिपोर्ट तुरंत प्राप्त करने तथा पीड़ित को न्याय दिलाने एवं आरोपी को न्यायालय से सजा दिलवाने हेतु प्रारंभ की गई है। इसके अनावश्यक विलंब होने से आरोपी पक्ष को लाभ मिलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया सकता, इसलिए समस्त पुलिस अधिकारी एवं शासकीय चिकित्सक आपसी समन्वय स्थापित कर MEDLIPER पोर्टल में रिपोर्ट अपलोड करने की प्रक्रिया में तेजी लावे। बैठक में हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा, सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय एसडीओपी बलौदाबाजार, तारेश साहू एसडीओपी भाटापारा, कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल, प्रेमलाल साहू उप पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, जिला चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार एवं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तदा खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।