धर्मांतरण: ग्राम सिवनी में 2 व्यक्ति ने किया धर्म परिवर्तन, गांव में बनी तनाव की स्तिथि, नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग लिए ग्रामीण पहुचे कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन….. देखें वीडियों

बालोद। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सिवनी में 2 व्यक्तियों द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के नियमो का उलंघन करने का बड़ा मामला सामने आया है। जिसकी वजह से गांव में तनाव की स्तिथि बन गई हैं। वही ग्रामीणों को शंका है कि अब उक्त दोनों व्यक्ति गांव के अन्य भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर धर्मांतरण करा सकते है। जिसे रोकने एवं धर्म परिवर्तन करने व ग्रामीण नियमो का उलंघन करने वाले उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार को गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुच कलेक्टर के ईहनाम डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 2 व्यक्ति पवन कुमार भास्कर पिता स्व. रामजी भास्कर और ताराचंद निषाद पिता बहुर सिंह निषाद द्वारा अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना लिया है और गांव के बनाये नियमो का उलंघन कर रहे है। जिससे गांव का माहौल अत्याधिक तनाव की स्तिथि बन गई हैं। वही अब ग्रामीणों को शंका है की ये लोग अपने साथी से मिलकर कभी भी गांव के अन्य भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर धर्मान्तरण करा सकते है और किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते है। ग्रामीणों ने उक्त दोनों व्यक्तियों को समझाने तथा किसी भी प्रकार अनैतिक व अवैधानिक कार्य करने से रोकने कलेक्टर से मांग की हैं। ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से सरपँच दानेश्वर सिन्हा, हरदेव लाल सिन्हा, जागृत सिंह, आत्माराम निषाद, विभीषण लाल, बुधराम मौजूद रहे।

धर्मान्तरण के मामले आ रहे सामने-
जिले के गुरुर ब्लॉक में एनएच-30 मार्ग स्तिथ ग्राम बालोदगहन में बीते फरवरी माह में आत्मिक जागृति सभा कर बाइबल क्लास लगाई गई थी। जिसमे स्तुति आराधना कर ग्रामीणों को शामिल करवाया गया था। कई ग्रामीण इस सभा मे शामिल हुए थे। स्तुति आराधना के नाम पर यहां भी धर्मांतरण करवाये जाने की भी खबर सामने आई थी। इसी प्रकार बालोद नगर के कुन्दरूपारा के अटलआवास में भी धर्मांतरण का मामला सामने आ चुका है। जिसे लेकर भाजपा ने भी मोर्चा खोलते हुए जबरदस्ती धर्मांतरण करवाने के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुन्दरूपारा के कुछ घरों में दबिश देते हुए वहां के लोगो को समझाइश दी थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *