दुर्ग। जिले के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) टाउनशिप क्षेत्र में बिना सुरक्षा उपकरण काम के दौरान एक ठेका श्रमिक हादसे का शिकार हुआ है। आरोप है कि ठेकेदार ने उसे जबरदस्ती झुके हुए पोल पर चढ़ाया, जहां से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि प्रबंधन ने ठीक से उसका इलाज भी नहीं कराया। ठेकेदार ने मुआवजा देने और स्वस्थ होने पर काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बाद भी उसे न तो मुआवजा मिला और न ही किसी कोई सहायता मिली।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। दुर्ग SP को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएसपी प्रबंधक राजकिशोर, दिलीप राणे, टिकेंद्र ठाकुर, अशोक साहू, महिपाल देशमुख, ठेकेदार शंकर दयाल सिंह के खिलाफ धारा 289, 125 (बी) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। शिकायत के अनुसार, ग्राम चंदखुरी का रहने वाला पीड़ित ठेका श्रमिक ललित कुमार चन्द्राकर पिछले करीब 12 सालों से बीएसपी टाउनशिप में ठेका श्रमिक के रूप में विद्युत कार्य कर रहा है।
3 सितंबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे ठेकेदार शंकर दयाल सिंह उसे सेक्टर-06 जगदंबा मंदिर के पास एक बिजली पोल पर काम कराने ले गया। जिस पोल पर काम कराया जा रहा था, वह चैनल पोल था और बैंड (मुड़ा हुआ/खराब स्थिति में) था, जिसे क्रेन के सहारे खड़ा किया गया था। ललित कुमार ने बिना सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट और गमबूट के पोल पर चढ़ने से मना किया और घटना की आशंका जताई, लेकिन आरोप है कि सभी ने यह कहकर दबाव बनाया कि कुछ नहीं होगा और जबरन उसे पोल पर चढ़ा दिया गया।
काम के दौरान क्रेन से पोल को टिकाकर रस्सी से खींचा जा रहा था। इसी बीच कमर में लगा झूला खिसक गया और ललित कुमार करीब 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। हादसे में उसके दाहिने हाथ, पैर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। गंभीर हालत में उसे पहले सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) अस्पताल और फिर हाइटेक अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर बीएसपी प्रबंधन से जुड़े अधिकारी राजकिशोर, दिलीप राणे, टिकेंद्र ठाकुर, अशोक साहू और महिपाल देशमुख भी मौजूद थे।