भोपाल! मध्यप्रदेश मे कोरोनाकाल ही नही हर समय सरकारी मिशन मे महती भूमिका निभाने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( एएनएम) इन दिनो हड़ताल पर हैं। पिछ्ले कई सालो से नियमितीकरण को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मी लगातार अन्दोलन कर रहे है। हालाकि इस अन्दोलन मे अभी तक 27 जिलो का ही समर्थन मिला है, लेकिन खबर यह है की संगठन लगातार जिला अध्यक्षो से संपर्क मे है और आने वाले दिनो मे पूरे मध्यप्रदेश मे हड़ताल का स्वरुप बडा हो सकता है।
शिवराज पर वादाखिलाफी का आरोप: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नियमित कर्मचारियो के समकक्ष संविदा कर्मचारियो 90 प्रतिशत वेतन देने का एलान किया था, लेकिन अब सरकार खुद उस फाइल को रोककर रखी है। जिससे संविदा कर्मचारियों को आजतक 90 प्रतिशत वेतन नही मिल पा रहा है। इन सभी मुददो को लेकर एक बार फिर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आर पार के मूड मे दिखाई दे रहे हैं