रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले एक बार फिर संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा गरमाने लगा है। दरअसल विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है और आज बिजली मुख्यालय का घेराव करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।
संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण दुर्घटना में मृत्यु और सामान्य मृत्यु उपरांत 25 लाख रुपए मुआवजा दुर्घटना में मृत्यु और सामान्य मृत्यु उपरांत परिजनों को अनुकंपा संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और मकान भत्ता दिया जाए अवकाश में ड्यूटी किए जाने पर अतिरिक्त भुगतान की पात्रता बता दें कि हाल ही में प्रदेश के एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, जिसके चलते स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई थी।
एनएचएम कर्मचारी करीब 1 महीने तक प्रर्दशन करते रहे। हालांकि सरकार ने कुछ समय बाद एनएचएम कर्मचारियों की मांग पूरी करने का अश्ववासन दिया जिसके बाद वो काम पर लौट गए थे।