उपभोक्ता आयोग ने ग्राहक को दिलाया फर्नीचर डिलीवरी की क्षतिपूर्ति राशि

बलौदाबाजार। दुकानदार द्वारा फर्नीचर बनाने हेतु राशि लिए जाने के पश्चात फर्नीचर डिलवरी नहीं दिए जाने के मामले में उपभोक्ता आयोग द्वारा विक्रेता को सेवा में कमी का दोषी मानते हुए फर्नीचर की एडवांस राशि 25,000 एवं अन्य व्यय प्रदान किए जाने का आदेश किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका आमाकिरण ऑस्कर ने विक्रेता को एक वुडन दरवाजा टीकवुड डोर नेम प्लेट सहित का आर्डर 50,000 रूपये में तय होने के पश्चात फोन पे के माध्यम से 25,000 हजार रूपये एडवांस के रूप में भुगतान किया परंतु उसके बाद भी विक्रेता ने उक्त दरवाजा की डिलीवरी नहीं दी एवं एडवांस बतौर ली गई राशि आवेदिका को प्रदान नहीं की।

आवेदिका द्वारा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बलौदाबाजार में शिकायत प्रस्तुत किया गया। आयोग के अध्यक्ष छमेश्वर लाल पटेल, सदस्यगण हरजीत सिंह चांवला एवं शारदा सोनी ने मामले की सुनवाई एवं दस्तावेजों का सुक्ष्म परिशीलन पश्चात् मामले में निष्कर्ष दिया कि अनावेदक का रकम एडवांस में प्राप्त करने के पश्चात भी समान डिलवरी नही किया जाना न ही एडवांस राशि वापस किया जाना उक्त कृत्य अनुचित व्यापार व्यवहार तथा सेवा में कमी होना है। ऐसी दशा में विक्रेता मून सेल्स सर्विस जवाहर नगर रायपुर को सेवा में कमी का दोषी मानते हुए एडवांस की राशि 25,000 रूपये तथा उस पर एडवांस प्राप्ति दिनांक से आदेश दिनांक तक 7 प्रतिशत ब्याज तथा मानसिक तथा आर्थिक क्षति के रूप में 5,000 रूपये एवं वाद व्यय के रूप में 2,000 रूपये आदेश दिनांक से 45 दिन के भीतर प्रदाय किये जाने का निर्णय सुनाया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *