रतनपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर रतनपुर माँ महामायादेवी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी जगह-जगह लगाई गई थी। सप्तमी तिथि पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई और पैदल यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी।
10 पैदल व वाहन पेट्रोलिंग दल भी अलग से लगाए गए। एसएसपी रजनेश सिंह स्वयं देर रात तीन बजे तक शहर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर सघन चेकिंग की गई, जिसमें 1000 से अधिक चूड़ा, पंच, कैंची और चाकू जैसे सामान जब्त किए गए। वहीं अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।