बिजली के बढ़े दाम के विरोध में कांग्रेस ने बोला हल्ला, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जशपुरनगर। बिजली के बढ़े हुए दाम को लेकर आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ने के विरोध में मनोरा ब्लाक में कांग्रसियों ने सोमवार को बस स्टैंड के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए बढ़े दर को वापस लेने की मांग की।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर भगत ने बताया कि भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नही दे पा रही है ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किया है। यह जनता पर अत्याचार है। बिजली दर में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को राज्य सरकार को वापस लेना चाहिए। इस वजह से प्रदेश की जनता महंगाई से पीड़ित है इस दशा में बिजली के दर में बढ़ोतरी करना महंगाई से जख्मी जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है।
सरकार ने भले ही कहती है कि बिजली के दाम में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, हकीकत में
पिछले दो माह से बिजली के बिल दोगुने आ रहे है। आम आदमी बिजली के दाम बढ़ने से
परेशान है। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ताओं को 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई है।


पिछले 6 माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है।
कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिये बंद न हो, रात में तो बिजली की
स्थिति तो और भयावह हो जाती है, घंटो बिजली गोल हो जाती है।
भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें। सरकार एक तो पूरे समय बिजली
नहीं दे पा रही, ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है। प्रदेश के अनेक जिलों में तो पूरी रात बिजली कटौती हो रही है। भाजपा सरकार में आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती
और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं। कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जाती थी। रवि फसल लगाने वाले किसानों को भी बोरवेल चलाने के लिए बिजली निःशुल्क मिलता था। कांग्रेस की सरकार के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध गति से चले इसके लिए ट्रांसफार्मर के
पावर बढ़ाए गए थे, नए ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। ट्रांसमिशनों को अपग्रेड किया गया। भाजपा की सरकार में 6 माह में ही बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है, आम जनता सड़कों पर उतरकर बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर रही हैं।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में परमेश्वर भगत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोरा, संजीव भगत जनपद उपाध्यक्ष मनोरा, दिनेश्वर प्रधान बीडीसी, हैप्पी कमल कुजूर बीडीसी, सिंहासन मिंज प्रभारी, गाजी रब्बानी युवा कांग्रेस, अभय कुमार भगत, संजय कुमार भगत, रामनंदन भगत,कादिर अंसारी, हरि सिंह, दिलीप भगत, जयराम भगत, सबीर अंसारी युवा कांग्रेस, कमाल अंसारी, कुश राम भगत बीडीसी, सबीर अंसारी बीडीसी, अर्जुन सोनी, अंगेज भगत, और भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *