रायपुर। डिप्टी सीएम अरूण साव ने बुधवार को यहां कहा कि भाजपा, प्रदेश के निकायों में हुए कांग्रेस के घपले-घोटालों को लेकर आरोप पत्र जारी करेगी। और समय आने पर उसकी जांच करके उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय और अत्याचार किसी कीमत पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वहीं दूसरी ओर, पिछले 1 साल में नगरीय निकायों में विकास के प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काफी काम किए हैं। हमारी सरकार ने मोदी की एक-एक गारंटी पूरी की है, चाहे प्रधानमंत्री आवास हो, महतारी वंदन योजना हो, पं. दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना हो, पीएससी घोटाले की सीबीआई जाँच हो, पीएससी में पारदर्शिता से भर्ती करना हो, रामलला दर्शन योजना हो, मोदी की एक-एक गारंटी का हमने अक्षरश: पालन करने का काम किया है।