रायपुर। एआईसीसी ने अभा आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 8 नेताओं को भी शामिल किया गया है। इनमें दीपक बैज,फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत,रामपुकार सिंह, खेल साय के साथ बीते 8 माह से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा भी शामिल हैं।