वन रावत कॉलोनी में बीमार बकरी का मांस खाने से नौ लोगों की हालत बिगड़ गई। मंगलवार देर रात सभी को खटीमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। खटीमा के चकरपुर में वन रावत जनजाति के लोगों की बस्ती है. रविवार को गांव में पार्वती नाम की महिला ने अपनी बकरी काट दी थी. बताया जा रहा है कि बकरी बीमार थी
मांस खाने के बाद मंगलवार देर रात गांव की देवकी देवी, पार्वती, सुमेर सिंह, प्रिया, संतोष, विजय, पंकज, कमला देवी और कलावती की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस वन रावत बस्ती पहुंची और बीमार लोगों को खटीमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विजय और संतोष ठीक हो गए जबकि सात लोग अभी भी भर्ती हैं। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि बीमार बकरी का मांस खाने से नौ लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी. इलाज के बाद दो लोग ठीक हो गए हैं, जबकि सात का इलाज चल रहा है। सभी की हालत सामान्य है.