सक्ति- शक्ति के जेएलएन डिग्री कॉलेज मैदान में मून लाइट क्लब पुरेनहापारा सकती के तत्वधान में स्व धर्मेंद्र राठौर की स्मृति में 06 फरवरी को 7 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के मैदान मेंसम्पन्न हुआ, इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लायन क्लब रगजा एवं कंचनपुर टीम के मध्य खेला गया, मैच प्रारंभ से ही बहुत ही रोमांचक एवं उतार-चढ़ाव भरा एवं रोमांचक मैचदेखने को मिला मैं इतना रोमांचक था कि कोई भी मैच जीत सकता था लेकिन मैच के पहले आपमें कंचनपुर की टीम के वसीम खान के द्वारा मैदानी गोल दागकर एक जीरो की बढ़त बना ली और यह बडत आखरी तक कायम रखकर कंचनपुर के टीम 1-0 से खिताब अपने नाम की ,इस मैच के मुख्य निर्णायक दादूराम केवट एवं सह निर्णायक रामसिंह एवं हयात अली के द्वारा किया गया, इस प्रतियोगिता मैं कुल 14 टीमों ने भाग लिया था फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच एवं हीरो वसीम खान को दिया गया मैन ऑफ द सीरीज नारायण केवट को दिया
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने अपने भाषण में कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना एवं भाईचारे के साथ खेलना चाहिए जिससे आपस में भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है इस प्रकार की उपयोगिता में पहली बार शामिल हुई और मैच देखने में बहुत ही आनंद मिला, वहीं उन्होंने कहा कुछ बड़ा टूर्नामेंट आप लोग कराइए हम आप लोग के साथ हैं,अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने कहा कि हमें खेल के स्तर को आगे बढ़ाना है जितना ज्यादा मैच खेलते जाएंगे उतनी ज्यादा आपको अनुभव मिलेगा और हमें हमेशा अनुशासित होकर मैच खेलना चाहिए जिससे कि हमें आपसी भाईचारा बढ़ता है जितना आप ज्यादा मैच खेलेंगे आपको उतना ही फायदा मिलेगा और मेरी यही शुभकामनाएं आप लोगों के साथ हैं,विशिष्ट अतिथि सुषमा दादू जयसवाल,अधिवक्ता दिगम्बर चौबे, संतोष जयसवाल , महबूब खान गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, पत्रकार शम्स तमरेज खान जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक गुप्ता, मूनलाइट क्लब के संरक्षक कमलेश श्याम, शिवनारायण अग्रवाल भोदी, पप्पू खान, अमीन खान, हरि पटेल , संतोष विश्वकर्मा, चंद्रप्रकाश तिवारी,मोहित बरेठ,अनिल श्रीवास, राकेश रोशन महंत, अध्यक्ष आनंद श्याम, उपाध्यक्ष अमर सिग श्याम, भागीरथी केवट, सचिव पुरुषोत्तम बरेठ,पुष्पेंद्र केवट कोषाध्यक्ष, सैयद तौहीद , इस प्रतियोगिता के फाइनल कंचनपुर एवं रगजा के मध्य खेला गया, जिसमें कंचनपुर 1-0 से विजयी हुआ ,विजेता टीम को कमलेश कुमार श्याम की ओर से 10000 हजार ,उपविजेता को शिक्षक संघ की ओर से 7000 की राशि एवं अन्य पुरष्कार प्रदान किया मंच संचालन जगत शर्मा एवं कल्लू नाजिर के द्वारा किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में नागरिक एवं मूनलाइट के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा