तिल्दा नेवरा, दिनांक 11/10/2021 को रात्रि 08:00 बजे करीबन-
को थाना तिल्दा नेवरा के दुर्गा चौक तिल्दा के पास एक महिला अपने बच्चे के साथ भटकती हुई पहुंची थी जिसे थाना प्रभारी शरद चंद्रा थाना तिल्दा नेवरा के निर्देशानुसार थाना तिल्दा के संवेदना कक्ष में लाकर खाना खिलाकर पूछताछ करने पर उक्त महिला अपना नाम सरोजनी सतनामी पति राजू उम्र 27 वर्ष एवं बच्चे का नाम आशीष उम्र 07 माह निवासी रायगढ़ का होना बताई एवं ससूर का नाम दिलहरण होना तथा अपने पति व बच्चे के साथ बिलासपुर में रहना व अपने पति के साथ तिल्दा नेवरा क्षेत्र आना बता रही है किन्तु बिलासपुर-रायगढ़ का सही पता एवं अपने पति व रिस्तेदार का मोबाईल नंबर नही बता पा रही है मानसिक रूप से कमजोर लग रही है, जिसे तिल्दा नेवरा पुलिस एवं अंजू दुबे निवासी तिल्दा के सहयोग से सराहनीय कार्य करते हुए सखी सेंटर रायपुर भिजवाया गया।