जल स्तर बनाए रखने कलेक्टर की पहल- सक्ति कलेक्टर ने मिनी स्टाप डेम निर्माण कार्य का लिया जायजा, सरकारी अस्पतालों में पहुंची कलेक्टर नूपुर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने दिए निर्देश

सक्ती-छत्तीसगढ़राज्य शासन की मंशा के अनुरूप किसानों के खेतों में सुविधाजनक ढंग से फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी पहुंचाने और साथ ही जल संरक्षण की दिशा में विशेष पहल करने के प्रयास सक्ती जिले में किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 16 फरवरी को सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जैजैपुर विकासखण्ड के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत भोथिया में बन रहे मिनी स्टाप डेम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की इस कार्य को समय सीमा में पूरा करें,इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्टाप डेम और जलाशय के पानी का उपयोग किसानों के फसल के लिए हो सके। इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने आगे कहा कि जिले में निर्मित सभी स्टाप डेम में पर्याप्त जल भराव हो। इसके लिए सड़ते शटर सभी में बरसात के पहले ही व्यवस्थित कर दिए जाएं। ताकि बंद शटर में समुचित मात्रा में पानी को एकत्रित किया जा सके,इस संबंध में उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई सुविधा बढहा कर एक फसल से दो फसलों में उनके खेतों को तब्दील करना और उनकी आमदनी बढहा कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना प्रमुख लक्ष्‌य है। इस अवसर पर सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे, सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता, जैजैपुर जनपद पंचायत सीईओ वर्षा रानी , जैजैपुर बीएमओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

 

कलेक्टर पन्ना ने किया जैजैपुर अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

सक्ति-सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानने और आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जैजैपुर विकासखंड के ग्राम ठठारी, भोथिया एवं हसौद में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टॉफ की संख्या एवं उनकी उपस्थिति, दवाई की उपाब्धता, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्टॉफ को समय पर पहुंचने और उपचार कराने आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एवं संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही स्वासथ्य केंद्रों में चिकित्सकों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी चर्चा कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जैजैपुर बीएमओ शशि प्रभा बंजारे, सक्ती अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज डाहिरे, जैजैपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्षारानी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *