सक्ति-जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 14 फरवरी को जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा, भोजन व्यवस्था, शिक्षक व विद्यार्थियों की संख्या, शौचालय, पेयजल आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है और सभी सीसीटीवी कैमरा कार्यरत होना चाहिए। खराब होने की स्थिति में तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने छात्रावासों के मरम्मत योग्य भवनों की भी जानकारी ली,कलेक्टर पन्ना ने कहा कि छात्रावास में दूर-दराज के विद्यार्थी पढ़ने आते है। शासन द्वारा उन्हें तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने से व्यक्तित्व और एक दूसरे में सहयोग की भावना का विकास होता है। अतः उन्होंने छात्रावासों के नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना दें। विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए। इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एचके सिंह उईके और संबंधित विभाग के अधिकारी और छात्रावासो के अधिक्षकगण उपस्थित थे।
सक्ती जिले में अवैध क्लिनिक में शुरू हो गई सीलबंद की कार्यवाही, चित्र में लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
सक्ती-नर्सिंग होम एक्ट पर्यवेक्षी प्राधिकारी जिला कलेक्टर सक्ती नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि प्रभा बंजारे तहसीलदार अनुराग, थाना प्रभारी सतरूपा की संयुक्त टीम ने जैजैपुर नगर स्थित अवैध क्लिनिक राव दवाखाना तथा मां क्लिनिक पर निरीक्षण किया जन्हा बिना वैध डिग्री के क्लिनिक संचालित किया जा रहा था ,दस्तावेज निरीक्षण , उपरांत पंचनामा करते हुए उक्त अवैध क्लिनिक संचालन पर सीलबंद की कार्यवाही की गई ।मौके पर स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग , तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल एवं अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
सक्ती-कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 14 फरवरी को जैजैपुर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से अस्पतालों में प्रतिदिन आने वाले मरीजों एवं उनके ईलाज की सुविधा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों के दर्ज पंजी का भी अवलोकन किया। सक्ती कलेक्टर ने अस्पताल में औषधि वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया। पन्ना नें पुरूष एवं महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने औषधि वितरण कक्ष में मरीजों को दी जाने वाली दवाई की ऑनलाइन एंट्री कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने बिक्री की गई दवाई की ऑनलाइन कटौती के संबंध में जानकारी ली तथा एक्सपायरी दवाईयों को अलग रखने के निर्देश दिए। टीकाकरण कक्ष का अवलोकन कर समुचित मात्रा में टीका की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। पन्ना ने अधिकारी-कर्मचारियों को अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर अस्पताल के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली