धमतरी। जिले के रुद्री थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने बिलासपुर निवासी किशोर कुर्रे के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया आरोपी ने उसे फोन कर शादी का वादा किया और रायपुर और बिलासपुर बुलाकर वहां करीब तीन साल तक उसने उसका शारीरिक शोषण किया।
इस दौरान टीवी, फ्रिज और दूसरे सामानों के नाम पर आरोपी किशोर कुर्रे ने पीड़िता से साढ़े तीन लाख रुपये भी ऐंठ लिए। हाल ही में पीड़िता को पता चला कि आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर ली है। तब उसे धोखे का एहसास हुआ और यह सुनते ही वो बेहद नाराज़ हो गई और फौरन रुद्री थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीरो में अपराध दर्ज कर केस को आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर ट्रांसफर कर दिया है। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया है। अमित बघेल थाना प्रभारी रुद्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच और आरोपी की पतासाजी में जुटी है।